Blog Post में इस तरह से SEO करके Rank करे | SEO kaise kare 2024

SEO kaise Kare – कैसे आप अपने blog post को कुछ ही दिन में Rank करा सकते है। अगर आप seo सिखने आये है तो सही जगह पे है, आपको कुछ अलग और हट के तरीका बताऊंगा जिससे आपकी Website जल्द ही रैंक होने लगेगी।

लेकिन कम से कम new website को 3 महीने या 6 महीने लग जाते है। लेकिन आप 1 महीने में ही rank करा सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए Tips को इस्तेमाल करना है।

SEO kaise Kare Hindi mein Sikhe

SEO kaise kare I Google में पहले कैसे आये

जैसे आप यहाँ पर आये है हमने भी SEO किया है तभी आप यहाँ पर पढ़ने आये है। आपके Post को भी दुसरो तक पहुंचाने के लिए आपको SEO ( search engine optimization ) करना ही होगा।

हम SEO क्यों करते है ? Kya Hota Hai

हम SEO इसलिए करते है ताकि हमारी Website और उसमे लिखे हुए Post दुसरो तक पहुंच जाये। और वो हमारे लिखे हुए Post को पढ़ सके और हमें ज्यादा से ज्यादा Treffic मिले। 

हमें SEO (search engine optimization) करने के लिए क्या चाहिए होता है ? SEO आपको किसके लिए करना है ? Website SEO और Social SEO सब अलग तरीके से होता है लेकिन हम यहाँ आपको अभी Website वाला SEO बता रहे है।

हले तो यह समझो की SEO एक Short नाम है इसका पूरा नाम है search engine optimization इसका पूरा नाम है।  इसका काम है सबसे best लिखा हुवा और सही तरह से Post किया हुवा और वेबसाइट speed इन सभी को देख के ये सबसे ऊपर उसी को लता है जो इन सभी चीजों को ठीक से करता है।

आपको अगर अपनी वेबसाइट का स्पीड बढ़ाना है 1 क्लिक में तो यहाँ आपको वो भी मिल जायेगा 100 % गारंटी के साथ तो आगे शुरू करते है search engine optimization (SEO) कैसे करे वेबसाइट में ?

हम SEO को 4 तरह से करते है –

1 – On-Page SEO
2 – Off-Page SEO
3 – Local SEO
4 – Technical SEO

अब हम यह जानेंगे की कैसे हम इन सभी 4 तरीको को अपने Website में करंगे। जिससे हमारी Ranking Boost हो।

On page Seo का मतलब है जब आप अपनी website कमो बना रहे है। या कोई post लिख रहे है, उसमे आपने क्या क्या Change किये वही On Page SEO में आता है।

जब आप On page Seo करते है तब इससे आपको बहुत बढ़ा फ़ायदा होता है | इससे आपके Website में Organic Traffic आता है। तो On-page Seo करना बहुत जरुरी है। 

On-Page SEO

आप भी on-page seo करके Organic Traffic अपने वेबसाइट पर ला सकते है, वो कैसे आपको निचे बता रहे है।

Post Title –

जब आप Post के लिए एक अच्छा सा Title बनाते है | उसमे आपको Focus Keyword का भी इस्तमाल करना है ।

Permalink –

अपने Blog के लिए Article लिखते है, तो उस समय अपने Blog का URL बनाये और उसमे Main Keyword को जरूर Add करें। और सभी word english वाले होने चाहिए।

Heading –

आपको Blog Post में Heading के अंदर Keyword का Use करना है। अपने आर्टिकल में  First पैराग्राफ में H2 का Use करें, और 200 words तक आप H3, और उससे अधिक वाले में H4 का उसे कर सकते है। 

Keyword Density –

Blog Post लिखते वक़्त उसमे काफी ज्यादा अपने Focus Keyword का इस्तमाल न करें, क्युकी काफी ज्यादा Keyword इस्तमाल करने से Keyword Stuffing होता है जो आपके ब्लॉग के लिए काफी हानिकारक हो सकता है।

अगर आप अपने पोस्ट के अंदर 600 Word में लिखा है, तो उसमे आपने Keyword को सिर्फ 3 से 5 बार इस इस्तमाल करना है।

Meta Description –

यह भी बहुत जरुरी होता है, जब भी पोस्ट का Meta Description लिखें तो सबसे पहले उसमे आप अपना Focus Keyword को जरूर add करे । Meta Description को इस तरह से लिखे की देखने और पढ़ने वाला उसपे click करदे। 

Post Internal Linking –

यह भी एक SEO का Part है, इससे आपके बाकि Post भी Rank होते है। जब आप Post लिखें कही पर आपको 4 या 5 रिलेटेड पोस्ट को जरूर Add करना है, इससे आपके उन पोस्ट को भी traffic मिलेगा और Boost होने के कारण जल्दी ही rank भी हो जायँगे।

External Linking –

बाकी जितने काम के है ये भी उन्ही का part है External Linking कैसे use करना है | बता रहा हु, जब आप किसी भी Topic में लिख रहे है |

तो उसमे कोई word या 2 वर्ड में ऐसा होगा जो दूसरे बड़े वेबसाइट में होगा जैसे की How TO Earn Money तो आपको इसे पूरा select करना है।

और इसे कॉपी करके गूगल या कहि Search करके बड़े वेबसाइट का लिंक निकाल के यहाँ इस वर्ड में लगा देना है | इसे  External Linking करना कहते है करें इससे आपके ब्लॉग का Trust और Reference बढ़ेगा, और रैंकिंग में भी आएगा।

Image Optimization –

आपको Images लगाने से पहले उसके नाम को rename करके Focus Keyword लगाना है। और फोटो को WebP formate में convert करके ही इस्तेमाल करना है।

Off-Page SEO kaise Kare Hindi mein

आपने online-Page seo समझ लिया होगा और SEO kaise kare topic में आगे आप समझेंगे Off-Page seo तो ध्यान से समझे –

Off Page Seo

यह भी एक Best tarika है जिससे आप अपने Seo को Boost कर सकते है Off-Page Seo करके आओ समझते है। 

website को छोड़ कर किसी दूसरे तरीके से अपनी website को अड़ करते है या Optimize करते है। तो यही आपका Off-Page Seo में आता है।

Guest Post –

जब आप एक New blog बनाते है ? तो आप किसी दूसरे अपने जैसे नए Blogger से मेल के जरिये या किसी भी तरीके से बात करके उनके blog में guest post कर सकते है। 

इससे आपके website में भी traffic आएगा और DA, PA increase  भी होगा। साथ ही गूगल का trust भी बना रहेगा। 

Discussion Sites –

आप कोई ऐसे साइट में अपना डोमेन सबमिट करे जहा लोग Quest का Ans: तलाश करने आते है, जैसे की Quora, Pinterest ऐसे बहुत से और भी साइट है |

यहाँ पर आप कुछ अपनी वेबसाइट की activity कर सकते है। यहाँ से भी अच्छा खासा ट्रेफिक और google trust बना रहेगा।

Backlinks –

किसी दूसरे के वेबसाइट में अपने website का या Post का लिंक का होना ही एक backlink है।  इससे भी बहुत जल्द ही ranking और DA, Pa increase होता है।

इसके लिए भी आपको बहुत से free backlink देने वाले साइट मिल जायँगे बस आपको थोड़ा महेनत करके उनका तलाश करना है।

Local Seo किस तरह करे – SEO kaise kare

यह एक जादू की तरह है पलक जपकते ही आप अपने Local जगह जाकर इस तरह Local Seo कर सकते है। क्युकी यह Local audience के लिए ही किया जाता है। 

Technical SEO किस तरह करे –

Blog Post में Content के सिवा जो भी SERPs में google Ranking करने की Process होती है, Basically इसी को ही Technical SEO कहा जाता हैं।

कुछ इन तरीको से आप Technical SEO कर सकते है –

  • Domain Name
  • Install SSL Certificate
  • Create XML Sitemap
  • Optimize Robots.txt File
  • Blog Design
  • Loading Speed
  • Mobile Friendly
  • Use Schema Markup
  • Fix Broken Link
  • Reduce Spam Score
  • Add Canonical Tag
  • Check Google Search Console

ये सभी आपकी वेबसाइट में सही जगह और सही तरह से होंगे, तो ranking boost होने के साथ साथ अच्छा खासा traffic और पैसा बना सकते है, यही होता है Technical SEO।

SEO करने के फायदे – Benefits of SEO Hindi mein

ऊपर हमने पढ़ा की कैसे हम अपने Site में SEO कर सकते है।  अब हम इसके फायदे के बारे में जानते है। 

SEO करने से आपका business सबसे ऊपर आएगा और लोगो को दिखेगा। 

SEO के जरिये भी आप अच्छा खासा Traffic अपने वेबसाइट पे ला सकते है। 

SEO की वजह से ही जब आपके पास Traffic आएगा तब आपको अच्छा खासा पैसा कमाने का मौका भी मिलेगा।

SEO करके ही आप किसी Product को आसानी से बेच सकते है और कमा सकते है। 

SEO को सही तरह से करने से आपकी Domain Authority बहुत तेजी से बढ़ेगी। 

SEO करने से ही आप google के First page पे रैंक होने लगोगे। 

Search engine optimization Post Ranking Pro Tips –

1.  Post के पहले Paragraph में Keyword को add करना है।

2. Paragraph को ज्यादा बढ़ा न करे काम से कम 2 लाइन में ही लिखे। जो आसानी से पढ़ा जा सके। 

3. 1 बार H2 का Use करना है और उसमे Keyword को डालना है। 

4. अगर 700 से 1000 तक Word है तो सिर्फ पुरे Post में 4 keyword ही रखे।

5. 3 या 4 बार H3 का इस्तेमाल करे।

6. Main Images को H2 के ऊपर लगाए और Image का नाम Keyword वाला ही रखे।

7. हो सके तो एक बार Keyword को H3 में किसी के साथ इस्तेमाल कर सकते है।

8. सबसे last वाला paragraph होता है एक Keyword को वह जरूर लगाए। 

9. internal and external Links का इस्तेमाल जरूर करे।

Post के अंदर जहा लिखते है पोस्ट वहा इन सभी का इस्तेमाल करना है । आपका आधा SEO ऐसे ही हो जायेगा कम से कम 60% तक ताकि आपको ऊपर बताया है, वो सब करना जो यहाँ पे नहीं है।

आपने ऐसे ही 10 या 15 Post लिखने है फिर देखना कुछ दिनों में ही आपको Result मिलना शुरू हो जायेगा और Google में रैंक करने लगोगे।

People Also Ask – FAQ

SEO क्या है और कैसे करते हैं ?

Seo का Full name search engine optimization है। इसके जरिये आपका Blog post rank होता है। SEO की मदत से ही google को पता चलता है किसका लिखा हुवा ठीक है और किसका नहीं तभी वह Google में Rank करता है।

क्या मैं खुद से Seo कर सकता हूं ?

जी हां ! आप खुद से SEO कर सकते है। इसके लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप अपने Blog post में अच्छे से Seo कर सके और Google में top rank में अपने पोस्ट को ला सके।

Blogging सीखने वाला सबसे Best Website कोनसी है ?

आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग सीखा रहे है पर वह समझ उतना नहीं आ रहा जितना आना चाहिए, ताकि अच्छे से सब समझ कर blogging कर सके। इस लिए अभी के समय में simple तरीके blogging सिखने के लिए Blogging वाली साइट Best है।

आपने SEO kaise kare और अपने पोस्ट को Google में पहले पर कैसे लाये इस बारे में आपने यहाँ पढ़ लिया होगा। और समझ गए होंगे की कैसे rank करना है, आपको कुछ भी पूछना हो तो आप हमें Comment करके या mail के जरिये पूछ सकते है।

Leave a Comment