Seo का Full name search engine optimization है। इसके जरिये आपका Blog post rank होता है। SEO की मदत से ही google को पता चलता है किसका लिखा हुवा ठीक है और किसका नहीं तभी वह Google में Rank करता है।
जी हां ! आप खुद से SEO कर सकते है। इसके लिए आपको SEO की जानकारी होनी चाहिए, ताकि आप अपने Blog post में अच्छे से Seo कर सके और Google में top rank में अपने पोस्ट को ला सके।
आज के समय में बहुत से लोग ब्लॉग्गिंग सीखा रहे है पर वह समझ उतना नहीं आ रहा जितना आना चाहिए, ताकि अच्छे से सब समझ कर blogging कर सके। इस लिए अभी के समय में simple तरीके blogging सिखने के लिए Blogging वाली साइट Best है।