Post में SEO कैसे करे | पोस्ट में इस तरह से seo करे

Post में SEO कैसे करे – पोस्ट में इस तरह से seo करे और google में सबसे पहले rank में आये। आप नए हो तो ये आपके लिए भेत्रिन मौका है seo करने का। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि कैसे आप अपने एक पोस्ट में SEO करके Google में Top Number #1 Rank ला सकते हैं |

क्योंकि दोस्तों आज के समय में अगर आपका Google में Top 10 पेज पर पोस्ट नहीं दिखता है | तो उस  पोस्ट को लिखने का कोई फायदा नहीं होगा | इसलिए आपको SEO को सिखाना बहुत जरूरी है | इसकी मदद से आप अपनी हर एक पोस्ट को गूगल में Top पर रैंक करा सकते हैं |

इसीलिए आज के इस पोस्ट में आपको  यहां पर SEO के कुछ ऐसे Tips (टिप्स) सीखने को मिलेंगे जो आपके पोस्ट लिखते समय बहुत काम आने वाले हैं |

Post में SEO कैसे करे

Post में SEO कैसे करे

पोस्ट में SEO करने के लिए आपको SEO optimisation पोस्ट भी लिखना पड़ेगा जो एक मोबाइल (mobile friendly)  होता है | इसको लिखने का बहुत ही आसान तरीका हमने एक पोस्ट में बताया है | जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा |

पोस्ट में ऐसी करने के लिए कुछ बातें जिनको ध्यान रखना जरूरी है :-

  1. Paragraph
  2. Image
  3. Heading
  4. Bold
  5. Linking
  6. Size
  7. FAQ
  8. Tags

यह सभी आपके पोस्टमें सही तरह से डले हुए हैं, तो आपकी पोस्ट तभी Google के Top Pages पर रैंक (Rank) करेगी |

Paragraph

सबसे पहले हम बात करते हैं Paragraph की आपको जब आप पैराग्राफ लिखोगे तो पैराग्राफ के अंदर सबसे पहले आपका Keyword होगा उसके बाद आप उसके बारे में जो आप बताना चाहते हैं | वह लिख सकते हैं, कम से कम दो लाइन के अंदर आपको लिखना होगा | और Paragraph  ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए |

इसे आपका सो काफी हद तक अच्छा हो जाएगा और अब आगे को जानते हैं | की कैसे ऐसी हो पूरे पोस्ट में सही तरह से पूरा करना है |

Images

जब आप पोस्ट लिखते हैं तो उसमें आपको एक Photo तो लगाना बहुत जरूरी है | उस Image का Size आप 1080 x 1080 रख सकते हैं | और साथ ही आपको इमेज का नाम भी उस Keyword पर रखना होगा जिस Keyword को आप रैंक करना चाहते हैं |

जब आप पोस्ट मैं इमेज को अपलोड करेंगे तब आपको Caption मैं क्लिक करके attachment captions को Select  करना होगा | 

इससे आपका Keyword आपकी image में दिख जाएगा और जब भी Google का Bot आपकी पोस्ट को क्रॉल करेगा तब उसे वह Keyword भी नजर आएगा |

Heading

अब बात करते हैं Heading की दोस्तों जब आप Photo को सेट करोगे एक जगह पर उसके जस्ट नीचे आपको एक Heading बनाना है | H2 का और उस पर अपना Main Keyword लिखना है और फिर उसे Save कर देना है |

Bold

दोस्तों Bold का काम भी बहुत महत्व रखता है | जो भी आपके Keyword है अगर आप उन्हें Bold करदे तो गूगल को लगता है की यह कोई महत्वपूर्ण Word है। और उसे आगे करता है, इसी लिए आपके जितने भी Keyword है।  उन्हें आप Bold करके रखे ताकि Google आपके keyword को जल्दी rank करे।

Linking

जब आप अपनी वेबसाइट में लिंकिंग करते है, तो यह भी SEO का Part ही होता है, इससे आपके साइट की authority बिल्ड होती है। इससे आपका दूसरे post भी आगे आता है और google में rank करता है। तो ये आपके लिए बहुत अच्छा मौका है अपने बाकी पोस्ट का linking करके आप उनपे भी Traffic ले सकते है।

Size

आपको Size में ध्यान रखना है जो बताया हुवा है images की उतना तक रखना है। और main बात यह की आपको WebP में अपने इमेजेज को रखना है | जिससे आपका Website की Speed ठीक रहेगी। और आपका Post जल्दी open होगा और Google में Rank भी जल्दी होगा।

FAQ

दोस्तों यह बहुत ज्यादा जरुरी है, आपके पोस्ट को रैंक करने में यह बहुत काम की चीज है।  आपको अपने keyword के related कुछ Question और उनके Ans करना होगा। या जो Post आपने लिखा है जिस किसी के बारे में भी उसमे से कुछ question निकाल कर उनका Ans लिख देना।

इससे आपका post रैंक तो होगा ही यह Question लिखा हुवा People also ask में भी चला जायेगा यहाँ से भी बहुत अच्छा Treffic आता है जिसकी मदत से post जल्दी Rank भी कर जाता है।

Tags

जब आप Post को लिख लोगे और सभी काम सही तरह से हो जायेगा फिर आपको सबसे last में Tags भी लगाने है | उसी keyword के Related कुछ Tags लगा कर रख देना इससे आपके पोस्ट का SEO काफी हद तक अच्छे से हो जायेगा।

FAQ

नए वाले Post में SEO करने से क्या फ़ायदा होगा ?

जब आप पहेली बार अपने website में Post लिखते है तो उस समय आपको थोड़ा बहुत SEO करना चाहिए। इससे आपके website में थोड़ा बहुत Traffic आने लगेगा। और तुम्हे भी Motivate मिलेगा जिससे तुम और ज्यादा अच्छे से कर सकोगे और पैसा कमा सकोगे।

SEO करने के टिप्स ?

SEO tips कुछ इस तरह से है जिनके बारे में पूरी जानकारी Post में दी है ,Paragraph Image Heading Bold Linking Size FAQ Tags इन सभी का इस्तेमाल करना है। पूरी जानकारी आपको Post में मिलेगी।

क्या अपने blog post में seo करना जरुरी है ?

हां बहुत जरुरी है आप Seo की मदत से अपने website को top पे ला सकते हो। और अच्छा-खासा income कर सकते हो।

दोस्तों अगर आपने ऐसे SEO अपने पोस्ट में कर लिया तो बहुत जल्द ही rank भी होने लगेगा और आपको Post में SEO कैसे करे Topic कैसा लगा हमें Comment करके बताये। आगे आपको क्या सीखना है और आपको क्या नहीं पता आप पूछ सकते है।

Leave a Comment