Blog Post को कैसे रैंक कराये ? Post ko Kaise Rank kare Hindi में

Google में Rank करने के लिए Post में किस तरह से आपको Keyword लगाना है | Post ko Kaise Rank kare और किस तरह से internal linking और external linking करनी है, उसके बारे में यहाँ पे बताया है।

अगर आपने हमारे बताये तरीके से किया तो आपका Post google में बहुत जल्द ही rank होने लगेगा और आपको Website में अच्छा खासा Traffic देखने को मिल जायेगा। साथ ही आपको Earning भी काफी अच्छी होने लगेगी।

Post ko Kaise Rank kare
Post ko Kaise Rank kare

Post ko Kaise Rank kare

तो अब शुरू करते है अपने Post को कैसे रैंक कराये कुछ भेत्रिन Tips के साथ।  निचे कुछ लाइन लिखे है जो आपको अच्छे से पढ़ने है और ससमझना है। 

Step 1. सबसे पहले आपको एक keyword लेना है। EXM : में हम लेते है ” how to earn money ” ऑनलाइन से पैसा कैसे कमाए  

Step 2. अब आपको इस Keyword को अपने Title के शुरू में रखना है जैसे की हम Exm: में बता रहे है ” how to earn money। मजे मजे में पैसा कमाओ ” आपको भी कुछ इसी तरह से लिखना है जो लोगो को Click करने में मजबूर करदे।

how to add keyword SEO title

Step 3. अब आपको next में Focus keyphrase पे Keyword को रखना है | इससे आपके Post का Seo और अच्छा हो जायेगा। साथ ही जो Link बनता है Slug में उसमे भी सिर्फ keyword को रखना है। 

Step 4. आपको Meta description भी लिखना होगा जिससे पहले word में आपका Keyword रहेगा उसके बाद कुछ ऐसा लिखकर जो लोगो को सबसे पहले Google में दिखायेगा ताकि उसे पढ़ के आपके पोस्ट में क्लिक करके आ जाये।

How To add Keyword Slug, Meta description

ये आपको Yost और Rankmath Plugin में करना है, जब आप पोस्ट के लिए लिखोगे तब ये step आयंगे आपको Screen short देखने को मिल रहे है इनकी मदत से भी आप समझ सकते है। 

यहाँ तक आपने अगर कर लिया है तो 50% से भी ज्यादा आपका SEO हो चूका है। अब आपको Post के अंदर से करना है, जो आगे देखने और समझने वाले है।

ये सब होने के बाद आप Post लिखने के लिए आगे का Step करोगे तब आपको First paragraph लिखोगे तब आपको सबसे पहले या 3 word लिखने के बाद Keyword को add करना है। 

how to ada Blog post first paragraph Seo keyword

First paragraph लिखने के बाद आपको H2 के Header बनाना है | उसमे आपको Keyword को करना है। और उसके बाद आप पूरी तरह से अपना पोस्ट लिख सकते है अच्छे से। 

how to add Keyword to H2 Header

Last में जब आप Post लिख दोगे तब आपको Last में भी एक बार और अपना keyword को रखना है।

दोस्तों आपका जो भी Keyword हो उसके Bold करके रखना है | क्युकी Google का Bot जब भी आपके Post को Scroll करने आएगा तो सबसे पहले आपके Bold किया हुवा Keyword को ध्यान से देख कर Rank करेगा। आपको यह आसान शब्दो में बताया है ताकि आप समझ जाए।

दोस्तों अगर आप हमारे इस post को पढ़ रहे है, google में Search करके तो हमने भी कुछ SEO किया है तभी आप यहाँ तक आये है तो आपका Post भी जल्दी rank होगा। 

अगर आपका Post 1000 word का है तो आपका Keyword 4 तक ही होना चाहिए आप कही बिच में keyword को add कर सकते है। अगर अगर 2000 word का है, तो आप 7 या 8 तक इस्तेमाल कर सकते है वही पे उससे ज्यादा हो तो इसी तरह बढ़ा सकते है।

People Also Ask – FAQ

क्या Google में Post rank हो सकता है ?

जी हां ! बिलकुल आप भी अपने पोस्ट को Google में rank करा सकते है। बस आपको पता होना चाहिए की कैसे हम Rank कराये इसके बारे में हमने आपको पूरा बताया है जिसकी मदत से आप आसानी से Google में rank कर सकते है।

Blog Post में SEO करना जरुरी है ?

Yes आपको अपने Blog Post में SEO करना ही होगा तभी वह Rank होगा वरना नहीं होगा। क्युकी आज के समय में SEO करना काफी मुश्किल हो चूका है। बहुत से लोग Blogging करने लगे है, इस लिए आपको भी करना जरुरी है।

Blogging सिखने के लिए सबसे अच्छी website कोनसी है ?

Blogging सिखने के लिए सबसे अच्छी website कोनसी है ? अगर देखा जाये तो बहुत से ऐसे लोग है जो blogging सिखाते है। पर सभी अपने फायदे के लिए करते है जो सही तरह से होगा उसे वह पैसो में बेचते है। लेकिन आपके लीये सबसे best website - www.hindiblogginginfo.com यह है जहा आप Free में सबकुछ सीख सकते है।

दोस्तों अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें ईमेल (Email) या Comment करके पूछ सकते है।  हम Reply आपको जल्द ही कर देंगे और आप इस Website को अपने browser में Bookmark करके रख सकते है।

क्युकी हर बार आपको Update वाला post और Seo Ranking Tips यहाँ पर मिलता रहेगा जो आपके लिए Free होगा। तो हमारा Post ko Kaise Rank kare Post आपको कैसा लगा समझ आया या नहीं हमें जरूर बताये। 

और आपको क्या सीखना है हमें एक बार Comment करके बताये हम उसे भी जल्द आपके लिए लेकर आ जायँगे तो मिलते है Next पोस्ट में धन्यवाद। 

  • All
  • Best Fast WordPress Website Theme
  • Post Mein Seo Kaise Kare New
  • SEO kaise kare hindi mein
  • best hostinger vs Bluehost
  • google me top aane ke liye Seo kaise kare
  • how to rank a new blog post
  • kaise apne blog post ko google me rank karaye
  • konsa hosting lena chahiye hostinger vs Bluehost

Leave a Comment