Keyword Research किस तरह से करे ? kaise kare free Main सीखे
keyword का research करना भी अपने आपमें एक कला है। हर कोई इसे ठीक से नहीं कर सकता है, लेकिन आपको यहाँ पर हम कुछ Best pro tips के साथ Keyword Research करना सिखायेंगे।
अगर आप एक beginner है तो आज का ये कीवर्ड रिसर्च किस तरह से करे ? यह Topic आपके लिए बहुत ही ज्यादा महतवपूर्ण है । इसमें आप कुछ खास तरीको से keyword research करना सिख जायँगे।
Keyword Research Hindi Mein
आपको Step by step keyword research करना सिखायेंगे। और अगर आप beginner नहीं है, तो आपको Keyword Research करना आता है, तो भी आपके लिए इस Artical में बहुत ही शानदार Tips है जो आपको जानना चाहिए।
Keyword Research है क्या ?
जरा इसके बारे में जानते है ! Artical लिखने से पहले हर कोई Keyword Research करता है ताकि वो उस keyword पर अपनी वेबसाइट को रैंक करा सके और अच्छा खासा traffic अपनी Website पे ले आये।
Exm : हमारा keyword है “Google pe rank Kaise kare” मानलो ये keyword हमने Search करके निकाल लिया। अब इसे आप google में अगर search करोगे तो बहुत से वेबसाइट आपको नजर आयंगे।
तो आपको google के first Page पे रैंक (Rank) करना थोड़ा मुश्किल हो जायँगे । क्युकी ये Popular Keyword है इसे हर कोई जनता है तो हम इसमें rank नहीं कर सकते।
पर एक समय आने पर आप इस keyword पर भी रैंक कर जाओगे 100% True इसके लिए बस आपको Google के algorithm को समझना होगा। और हमारी बातो को ध्यान से पढ़ना होगा।
तो आप New Blogger (beginner) कैसे google में रैंक करोगे ? इसका भी तरीका है जो आपको बता रहा हु।
सबसे पहले आपको कोई भी Tools का इस्तेमाल नहीं करना है, क्युकी हर कोई वही यूज करता है। और जो सबका बाप है वो है गूगल जिसे 90% लोग छोड़ देते है हम आपको google से ही फ्री में Keyword Research करना सिखायेंगे।
Step By Step Google Keywoord रिसर्च –
सबसे पहले ये समझे की आपने Website किसके ऊपर बनाई है। EXM: लेकर चलते है मेरी Webiste HindiBlogginginfo है। तो में यहाँ सिर्फ Blogging के ऊपर ही आर्टिकल लिखूंगा। वैसे ही आपको भी करना होगा।
ऐसे करने से google में ranking और एक अच्छी Image बनती है। जिसके कारण गूगल खुद ही वेबसाइट को पहले Ranking और Post को जल्दी Index करता है।
Index तब होता है जब आप कोई post लिखते है और उसे Public कर देते है | लेकिन Google में वह तभी आता है जब Index हो जाता है, इसके बारे में अच्छे से जाने के लिए आपको Index क्या है | और कैसे काम करता है ये पढ़ना होगा।
Keyword निकलने के लिए बहुत से Tools है Popular में Semrush, Ahrefs है | जहा कुछ limit के लिए आपको free में Tools use करने के लिए मिल जायेगा।
लेकिन इससे भी बेस्ट तरीका है जो आपको बताने जा रहा है।
Keyword Research का पहला तरीका
सबसे पहले आप अपने niche के हिसाब से कोई एक वेबसाइट में जाइये और फिर उसका sitemap open करे और उसके लिखे Post को देखे हर एक title में आपको keyword देखने को मिल जायेगा।
sitemap ओपन करने के लिए आपको website name और ( / ) लगा कर sitemap_index.xml करे उसके बाद आप check कर सकते है।
और आपको इससे लिखने के लिए पोस्ट भी मिल जायेगा। जब आप कीवर्ड निकाल लेंगे फिर उसे google में डाल कर चेक करे। जिससे तुम्हे और अच्छे से idea मिल जायेगा।
Keyword Research का दूसरा तरीका
दूसरा तरीका अपने niche को google में search करे। और देखो की Top 1 Page में कितने Website आ रहे है, उन्हें एक-एक करके Open करे और उनके कुछ Post को check करते रहे | इससे तुम्हे बहुत कुछ सिखने और देखने को मिलेगा तुम अनुमान लगा पाओगे की तुम्हे कैसे लिखना है | और किस तरह से अपने Niche में post करने है।
ये बहुत ही आसान तरीका है दोस्तों इससे तुम बहुत कुछ समझ पाओगे और अपने website के लिए keyword भी निकाल पाओगे। बस इसमें एक और चीज देखना की जिस website को तुम चेक कर रहे हो उसमे कितने Post लिखे हुए है।
अगर कम Post लिखे है तो अच्छा है, और अगर ज्यादा Post लिखे होंगे जैसे 150+ पोस्ट तो उसपे ध्यान कम देना है बस आप उसमे से keyword निकाल सकते हो।
और आप उन्ही keyword पर काम कर सकते हो। आपको सभी keyword पर अलग-अलग article लिखना होगा और साथ ही SEO करना होगा जिसके बारे में हमने अपने एक पोस्ट में बताया है।
की किस तरह से आप Post लिख कर SEO कर सकते है। और कैसे Google में #1 Rank ला सकते है।
Keyword Research का तीसरा तरीका
जो हम आपको कीवर्ड रिसर्च का तीसरा तरीका बता रहे है। यह बहुत ही आसान और बहुत ही ज्यादा powerfull है इसमें 1 महीने में ही आप rank कर सकते हो बस आपको सही keyword को search करना होगा।
सबसे पहले आप अपने browser ( google chrome ) Open कर लेना है।
फिर आपको कोई एक Keyword इसमें Search करना है। आपको यहाँ बहुत से Keyword नजर आयंगे आप इन सभी keyword को ले सकते है।
और इनपे भी काम कर सकते है क्युकी यह Latest वो Keyword होते है, जो लोग search करते है।
जब आप कोई भी एक keyword को ले लेंगे और “Enter” दबा के आगे बढ़ जायँगे तब आपके सामने Post open होने लग जाएगी।
फिर आपको निचे आना है जैसे हमने Images में आपको दिखाया है | उसी तरह से नकिहे देखंगे तो आपको यहाँ पर “People also search for” दिखेगा। बस यही आपके काम है।
आप इनके ऊपर लिख सकते है और सभी को एक ही article में इस्तेमाल कर सकते है।
दोस्तों 100 % true आपको बहुत जल्द इसका Result देखने को मिल जायेगा। इन Keyword को बहुत ही काम लोग इस्तेमाल करते है, सिर्फ जिन्हे पता है वही इनका यूज कर रहे है। और Google में Ranking करके Traffic ले रहे है।
आपको कुछ भी Issue आता है या समझ नहीं आया हो तो हमें एक बार Mail या Comment करे आपको अच्छे से Live Chat में समझा देंगे।