Blogging Setup किस तरह से करे | सबसे आसान तरीका in Hindi

Blogging Setup की Full guide step by step हिंदी में आपको यहाँ पर देखने को मिल रहा है।  बहुत ही Simple तरीके से आप अपने blogging को अच्छी तरह से Setup कर सकते है।

यही नहीं SEO के कुछ part जो Blogging setup करते वक़्त करने पढ़ते है।  वो भी आपको निचे समझ आ जायँगे तो दोस्तों आगे समझते है की कैसे हम Blogging में किसी Website की setup कैसे करते है |

जब हम Domain को पूरी तरह से Host पर सेटअप कर लेते है उसके बाद उसमे किस तरह से SetUp करते है हो आपको बता रहे है। क्युकी यहाँ हर एक Post step by step है |

Blogging Steup karne ka aasan tarika in hindi
Blogging Steup karne ka aasan tarika in hindi

Blogging Setup Step by Step Hindi

जब आपका Domain पूरी तरह से WordPress पे आ जायेगा उसके बाद आपको –

सबसे पहले आप Setting में click करे : – General में  आपको Site Title में website name  लिखना है Space के साथ फिर Tag line में 4 keyword लगाने है जो आपके Website के ऊपर हो।

click on setting

फिर निचे आकर TimeZone में आपको kolkata Select कर लेना है।  और फिर निचे अपने अनुसार Date रख सकते है और अब Save पे क्लिक कर सकते है।

Setting Time for blog

अब आपको निचे Permalink पे क्लिक करना है क्युकी इसकी Setting करना बहुत जरुरी है ये SEO में बहुत काम आता है। जिससे आपकी सभी Post का link एक keyword  के रूप में बन जाता है। और Google में यह जल्दी रैंक भी करता है साथ ही Index बहुत तेजी से होता है।

अब आपको देखना है की Permalink structure पे किसपे टिक हुवा है यहाँ पर आपको Post name पर टिक करना होगा।  ध्यान रखे जो बताया है उसी पे Tick करना है वरना आपके हर एक post बेकार हो जायेगा।

Permalink Setting for Seo Post

कर दिया है तो निचे जाकर आपको अब Save पर क्लिक कर लेना है आपकी यह Setting भी save हो जाएगी।

आपको अब Plugins पे Click करना होगा। और जब Click हो जायेगा तो देखना ऊपर की तरफ लिखा होगा Add new Plugin अब आपको इस्पे क्लिक करना होगा। यहाँ आपको फ्री (Free) में Plugin मिल जायँगे जो आपके Website में चारचांद लगा देंगे।

आपको कही और से खरदने की जरूरत नहीं है| न किसी के बहकावे में आने की तो आगे आपको कोनसे Plugins इनस्टॉल करने है, वो आपको बताते है उनका नाम।

1. Site Kit by Google 

इससे आपको अपने site पर होने वाले Activity का पता चलेगा कितना Traffic आ रहा है ये सब। जानकारी आपको अपने Admin panel में ही दिख जायेगा या आप Google search console Search करके भी ओपन कर सकते है। 

2. Yoast SEO / Rank math

इन दोनों में से किसी को भी भी इस्तेमाल कर सकते है ये दोनों ही Best है। पर में Yoast Plugin को इस्तेमाल करता हु लेकिन Rank भी बहुत Famous है। जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है।

3. Elementor

Elementor एक कमाल का plugin है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर Website बनाने के लिए करते है।  इसमें आपको Seo करने में बहुत मदत मिलेंगी और Post layout भी कमाल का देखने को मिलेगा।

और इसके साथ आपको Essential Addons for Elementor भी इनस्टॉल करना होगा क्युकी यह इसी का part है | जिसमे आपको बहुत सारे Adon मिल जायँगे जो आपके काम आयंगे इसके बारे में समझना हो तो Comment करके पूछ सकते है ।

4. Contact Form –

ये बहुत जरुरी है इसमें आप Contact us  का पेज बनाओगे जिससे लोगो को आपसे अगर कुछ Mail के जरिये पूछना हो तो इससे उन्हें मददत मिलेगी।

5. Table of Contents –

इससे आपको SEO में मदत मिलती है और जो Reader आपके Site में आयंगे उन्हें काफी मदत मिलेगी। इसे आम शब्दो में कहे तो यह Index होता है। जो लिखे गए article header को दिखता है। 

6. LiteSpeed Cache –

आप इसका इस्तेमाल अपने Website को Fast open करने के लिए कर सकते हो। LiteSpeed plugin पहले से ही इनस्टॉल होकर आता है। बस इसके Setting को ठीक करना होता है। 

हर एक Plugin के बारे में बताया है जो आपके लिए बहुत जरुरी थे। जिनका इस्तेमाल हर कोई करता है में भी बाकी और भी है | पर ज्यादा plugin install करने से साइट की Speed slow हो जाती है तो आपको अभी बस इतना ही करना है।

दोस्तों आपको बता दू की हर एक youtuber या कोई और site जो आपको किसी भी तरीके से बता रहा हो उससे भी भेत्रिन और अच्छे तरीके से यहाँ आपको बताऊंगा साथ ही आपकी मदत भी करूँगा। क्युकी इस Field में मेने भी 8 साल लगाए है। सिखने में और अब जो मुझे आता है वो आपको बता रहा हु।

की कितना आसान है सब कुछ करना बस दिक्कत है | तो Post लिखना लेकिन आपको Simple तरीका बताऊंगा और उसे Rank करा के भी दिखा दूंगा।  कुछ Trick की मदत से SEO बताऊंगा।

आज हमने बस Website को  Setup करना सीखा है और Plugins इनस्टॉल करना तो आपकी Site Post लिखने के लिए अभी Ready नहीं है आपको अभी Google पे इसे Add करना होगा।

Sitekit और google analytics की मदत से इसके बारे में भी आपको यही पता चल जायेगा आपको यही Post मिल जायेगा जिसे पढ़ के आप आसानी से कर सकते है।

Permalink settings करने से क्या होगा ?

जब आप अपने साइट में permalink की settings सही तरह से कर लेते है तो आपका हर एक Post अच्छे से Index होता है और Google में जल्दी रैंक होता है साथ आपका Post नाम सही रहता है और यह एक Best SEO में गिना जाता है।

एक ब्लॉगर बनने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा?

ज्यादा कुछ नहीं अगर आप एक blogger बनना चाहते है तो उसके लिए आपको Domain खरीदना होगा। या आप Free में भी ले सकते है Google Blogger से पर ये जल्दी रैंक नहीं होता तो आप खुद का डोमेन ख़रीदे उसी से आप Blogging शुरू कर सकते है।

क्या ब्लॉगर 100% फ्री है?

हां बिलकुल Blogger सबके लिए फ्री है यह एक google का ही Domain है जिसे google ने सबके लिए Free किया है। आप google में search कर सकते है, और वह पर अपनी gmail id से लॉगिन कर सकते है। पर आप blogger से कमा नहीं सकते सिर्फ 20% ही लोग वह से कमाते है।

Blogging steup कैसा लगा यह पोस्ट आपको हमें बताये जरूर दोस्तों तो मिलते है | next post में जो आपके लिए ही है, Step by Step Blogging सीखो और खूब पैसा कमाओ आपका कोई भी Question हो तो आप पूछ सकते है ? आपका दोस्त आपकी पूरी मदत करेगा।

Leave a Comment