Blogging करने से क्या होगा ? Blog से Paisa कैसे कमाए Hindi

ये बहुत से लोग पूछते है की आखिर blogging करने से क्या होता है। खास कर जो नए होते है जिन्हे पता नहीं होता की Website blogging ( blog ) क्या है ? और इसे कैसे करते है ? आज की पोस्ट post में आपको अच्छे से बताया है | बहुत ही आसान तरीके से जिससे आपको समझने में आसानी होगी।

पहले बात करते है की Blogging क्या है ? आम शब्दों में कहु तो blogging वह है। जहा पर आप एक ही जगह पर कुछ लिख कर post करते है चाहे वह कुछ भी लिखा हुवा हो।

जैसे किसी के बारे में जानकारी, या Photos या किसी की जीवनी या दिन में आज क्या क्या किया।  सब कुछ जो चाहो पर इसे अगर महीने में 10 या 15 दिन भी  लिखते हो और Update करते हो तो इस तरह लिखा हुवा एक ही जगह पे लोगो को दिखाई दे उसे Blogging कहते है। 

Blogging-karnre-se-kya-hoga-Earn-money

Blogging करने से पैसा कैसे कमाए ?

यानी किसी वस्तु / जगह या इंसान  के बारे में कुछ लिखकर share करना अब ये बहुत सरल तरीका है समझने का आप समझ गए होंगे।

मेने आपको बहुत ही कम शब्दो में समझाया आपको फालतू बोलकर और घुमाना नहीं है। सीधे बताऊंगा जो समझ आएगा आपके तो आगे जानते है की Blogging को करने से क्या होता है।

वैसे तो लोग बोलते है की blogging करोगे तो बहुत पैसा कमाओगे। हां यह बात सच है दोस्तों Blogging करके आप लाखो कमा सकते है यही नहीं आप Blogging करके Famouse भी हो सकते है।  

आपके नाम का एक Brand बन सकता है जैसे Youtube में होता है। बस फर्क इतना होगा की Youtube में Videos डालकर और Blogging में Post लिखकर Pupular दोनों में ही होते है।

Blogging करने के बहुत से फायदे है –

आप Blog बनाकर बहुत से पैसे कमा सकते है कुछ तरीके आपको निचे द्केहने को मिल जायँगे। आप इन तरीको से भी ब्लॉग्गिंग करके पैसा कमा सकते है।

Writer (लेखक) बन सकते है।

अगर आप अपने वेबसाइट के लिए खुद लिखते है और आपके समझ आ जाता है की कैसे आपको किसी के बारे में लिखना है। या कोई जानकारी अपने आप लिख लेते है ऐसे में आपको blogging करने से कोई रोक नहीं सकता क्युकी 80 % से ज्यादा लोग Blogging को कुछ टाइम करके छोड़ देते है। 

क्युकी वह लिखने लिखते बोर हो जाते है उन्हें और लिखने को कुछ मिलता नहीं।  ऐसे में आपको बस कुछ न कुछ Update करते रहना है और कुछ नया लिखते रहना है ऐसे में आप एक दिन अच्छे लेखक बन सकते है। 

अच्छी जानकारी मिलेगी। 

जब आप किसी के बारे में लिखोगे तो आपको उसकी जानकारी अच्छे से पता चल जाएगी ऐसे में आपका ही फ़ायदा है | क्युकी हर इंसान को कुछ न कुछ नया आना चाहिए जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके। 

Youtube से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हो।

आप यहाँ Youtube से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है क्युकी Blogging में पैसा कमाने के लिए बहुत से तरीके है।  इन तरीको के बारे में आगे अच्छे से जानेगे अभी फिलहाल बस यही समझो की यहाँ पैसा अच्छा मिलता है। 

Backlink देकर पैसा कमा सकते हो।

बहुत से ऐसे लोग होते है जो अपनी site के लिए Backlink बनवाते जिससे उनकी Site Ranking में आ जाये। 1 backlink बनाने के  50$ से 500$ तक भी मिलते है।

वेबसाइट को अच्छे दाम में बेच सकते हो।

जब आपकी वेबसाइट बन जाती है और कुछ महीना उसपे अच्छे से काम करके आप उसे बेच सकते है।  क्युकी वेबसाइट बहुत से लोग लेते है।

Adsense से पैसा कमा सकते हो।

Website को Rank करा के आप बहुत सारे पैसे बना सकते हो बस इसके लिए आपको Post लिखना आना चाहिए। और थोड़ा बहुत SEO करना भी ये सब आपको यही सिखने को मिल जायेगा। बहुत ही आसान तरीके से जो आपको न ही वीडियो में मिलेगा न कोई और बताएगा।

ADX Adsense लेकर जितना चाहो कमा सकते हो। 

Adsense की तरह एक और है जो adsense का ही दूसरा रूप है।  RDX अगर आपके साइट में ये लग गया तो संजो की पैसा ही पैसा पर ये हर किसी को नहीं मिलता सिर्फ बड़े Sites को ही मिलता है |

जिनके पास लाखो में Treffic होता है। लेकिन आज कल पैसा देकर इसे हर कोई अपनी साइट पे लगा रहे है और मोटा पैसा कमा रहे है। इसके बारे में आपको आगे पढ़ने को मिलेगा और आप कैसे इसे ले सकते हो वो भी आपको बता देंगे। 

Guest posting से पैसा बना सकते हो।

जब आपकी Website पे अच्छा खासा Traffic आने लगेगा तब Company या लोग आपके पास खुद आयंगे Guest Posting करने के लिए इससे भी पैसा कमाया जाता है वो भी अच्छे खासे। 

Adsense बेचकर पैसा कमा सकते हो। 

एक वेबसाइट बनाकर और उसपे 2 महीना काम करके 30 या 40 पोस्ट डालकर Adsense Approval ले लो फिर उसे आप अच्छे दामों में बेच सकते हो जैसे एक बार में ही आप 5 वेबसाइट ले रहे हो |

और उनपे एक साथ काम करके आपने सभी में Adsense Approval ले लिया तो समझो की आपको 1 लाख रुपए मिल जायँगे बेच कर ये काम बता रहा हु।

और भी बहुत से है जो यहाँ अपडेट होते रहेंगे। इनमे से आधे तो यूट्यूब (Youtube) में है ही नहीं और जो यूट्यूब से कमा सकते हो वो सब यहाँ से कमा सकते हो पर जो यहाँ से कमा सकते हो वो यूट्यूब वाले नहीं कमा सकते।

क्युकी यह हर किसी के बस की बात नहीं है की Blogging करले इसके लिए थोड़ा time और सब्र्र चाहिए होता है कम से कम 1 साल तक या 6 महीने तक ही।

People Also Ask – FAQ

ब्लॉग बनाकर पैसा कैसे कमाए ?

अगर देखा जाये तो ये आसान है बस लोगो ने इसे मुश्किल बना दिया है। आप बहुत ही सिंपल तरीके से एक वेबसाइट बना सकते है। और उसे live करके उसपे article लिखकर adsense का approval लेकर earning करना शुरू कर सकते है।

Blogging करने से क्या होगा ?

जब आप blogging करना शुरू करते है तो इससे आपको काफी फ़ायदा होता है। जैसे की आप एक अच्छे लेखक बन सकते है काफी कुछ सिख सकते है आपकी Skill बढ़ेगी। और बैठे बैठे पैसे कमा सकते है।

blogging करके हम कितना कमा सकते है ?

जब तक आप करोगे नहीं आपको पता कैसे चलेगा लेकिन फिर भी बता दे की आप 1 साल में blogging करके ही अपना खुद का घर बना सकते है ?

आप भी आज से ही शुरू कर सकते है और पैसा कमा सकते है सिर्फ 1 Blog बनाकर। अगर आप एक beginner है तो यहाँ आपको elementor Pro & elementor Kit Pro & Theme & Live Website Setup सब कुछ Free में मिल रहा है।

इसके लिए आपको हमें Mail या Comment करके बोलना होगा। तभी हम आपकी Help कर सकते है | तो आपको यह ( Blogging करने से क्या होगा ? और Blog बनाकर पैसे कैसे कमा सकते है ? ) topic कैसा लगा हमें जरूर बताये।

ऐसे ही और भी बहुत से Topic है जो बहुत ही कम शब्दो में आपके लिए लाये है ताकि आपका भी समय ख़राब न हो और जल्दी से सिख जाओ। मिलते है दूसरे topic में।

Leave a Comment