Blogging कैसे करते है ? | Blogging kaise kare – Hindi 2024

Blogging kaise kare – जब भी कोई beginner Blogging शुरू करना चाहता है | तो उसे समझ नहीं आता की वो कैसे अपना Website में ब्लॉग्गिंग करे। इसके लिए वो बहुत सारी Videos और Article को पढ़ने लगता है। 

और फिर भी समझ नहीं आता की कैसे ये सब किया जाये क्युकी दोस्तों जब तक सारी जानकारी आपको Step by Step नहीं बताया जायेगा तब तक थोड़ा मुश्किल होता है Blogging करना। 

आप ब्लॉग्गिंग को 2 तरह से कर सकते है | पैसे से लिख्या domain और Free blogger पे बनाया Domain लेकिन में कहु तो आप थोड़ा पैसे लगा सकते है | 1 year के लिए 4000 Rs में आपको सबकुछ मिल जायेगा।

यही पर Free वाले में आपको बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। क्युकी आपके हाथ में फ्री वाले में कुछ भी नहीं रहेगा सिर्फ फ्री वाला Blogger Domain रहेगा। 

इसमें post Rank होना भी मुश्किल होता है।  वही पे अगर आप Paid Domain से करते है | तो आपके post jald ही रैंक भी होगा और Index भी जल्द होगा। 

तो हम आपको यहाँ पर अभी सिर्फ Paid वाले डोमेन की बात कर रहे है। तो आगे अब शुरू करते है। 

Blogging Kaise Karte Hai New
Blogging Kaise Karte Hai New

Blogging kaise kare Hindi Mein

किन-किन समस्याओं का सामना करना पढता है शुरू में उसके बारे में थोड़ा जानते है !

Website Niche –

यह समस्या बहुत बढ़ी होती है।  क्युकी अगर आपके पास सही niche ही नहीं होगा तो उसपे न ही traffic आएगा और न ही आप उस Website से कभी पैसे कमा पाओगे। 

Domain Name –

जब आपकी Niche select होगी तभी आप एक अच्छा उसी name से domain को Buy कर सकोगे।

Domain Buy करना – 

जब हम किसी डोमेन को लेते है तो उस समय उसमे क्या पूछा जाता है।  क्या चाहिए होता है एक beginner को पता नहीं होता है।

Website को Live करना –

Live website ही सभी को दिखेगा।  जब आप website को live करोगे तभी लोगो तक पहुंचेगा, और इसमें भी काफी समस्या होती है।  

WordPress Install करना –

ये ज्यादा मुश्किल नहीं है फिर भी एक beginner को पता नहीं होता है तो उसके लिए यह थोड़ा मुश्किल ही रहता है। 

Website की Setting करना –

यह बहुत जरुरी चीज है, इससे आपकी Website google में जल्दी rank होती है।  अगर आप सही से Setting करते है तो rank भी जल्दी करते है। 

Website Theme कोनसी लगाए –

Theme कोई सा भी नहीं लगा सकते है।  इस्सके लिखिए आपको देखना होता है की आपकी niche कोनसी है और उसपे कोनसा थीम ठीक रहेगा।

Plugin कौन-कौन से इनस्टॉल करे –

आप सभी तरह के plugin को Install नहीं कर सकते है इसके लिए अआप्को देखना होता है कोनसा काम का है और कोनसा नहीं।

Google Analytics & Sitekit Setting कैसे करे –

Analytics & Sitekit की Setting करना भी बहुत जरुरी होता है इसी से आपके पोस्ट index होते है और गूगल में दीखते है।

Category कैसे बनाये –

ज्यादा बड़ी समस्या नहीं है फिर भी थोड़ा बहुत होती है क्युकी Category भी देख के बनानी पढ़ती है जिस तरह का Atricle लिखा जाता है। 

Privacy Policy Pages कैसे बनाये –

बात करे Pages की तो यह बहुत जरुरी हिअ इसके बिना आप पैसे सायद ही कमा पाओगे।  क्युकी अगर आपके website में ये पेज नहीं होंगे तो google आपको adsense का approval नहीं देगा।

Keyword कैसे निकाले –

यह एक कला है दोस्तों और आसान भी है। एक beginner कभी भी बड़े keyword पर कभी भी top 10 में भी नहीं आ सकता, पर अगर वो कुछ ऐसे keyword पे काम करे जो rank हो जाये तो उसके बाद वो बड़े keyword पर भी रैंक कर सकता है।  जो आपको यहाँ सिखने को मिल जायेगा।

Title & Description कैसे लिखे –

किस तरह से आपका title होगा और साथ ही उसका Meta Description होगा यह भी देखना होगा वर्ण कोई आपके साइट में आएगा भी नहीं जब तक ये ठीक नहीं रहेगा।

Post किस तरह से लिखे –

जैसा की आपको बताया है Title बहुत जरुरी है वैसे ही post भी सही तरह से लिखा होना चाहिए। 

Post Images कैसे बनाये –

अपने post के लिए images सही तरह से बनाना होता है जिससे देखकर भी users आपके साइट में आ जाये। 

Blogging kaise kare – Free Sikho Hindi Mein

Post की SEO कैसे करे –

इस बारे में भी मेने एक पोस्ट बनाया है जिस्सकी मदत से आप अपने post को जल्द ही रैंक करा सकते है।

Backlink कैसे बनाये –

आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्युकी आप एक beginner हो तो backlink की जरूरत तब पड़ेगी जब आपको अपने post को रैंक करना होगा लेकिन फिर भी आप इस्पे काम कर सकते है।

Post को Index कैसे कराये –

जैसा की मेने आपको बताया था Google Analytics & Sitekit Setting के जरिये ही आप Post को जल्दी Index करा सकते है। अगर index नहीं होगा तो Google में आपका पोस्ट दिखेगा ही नहीं।

Google में Ranking कैसे चेक करे –

Ranking को चेक करने के लिए आप Google Analytics और search-console का इस्तेमाल कर सकते है।

DA & PA
DA & PA

Domain Da & PA क्या है –

Domain Authority & Page Authority जितनी ज्यादा होगी उतने जल्दी आगे आप गूगल में दिखोगे ।

DA & PA कैसे चेक करे –

जब आप डोमेन में सब कुछ स्टार्ट कर डोज blog लिखना शुरू कर डोज उसके बाद आप चेक कर सकते है गूगल में बहुत से tools आपको नजर आ जायेंगे। 

Website पर traffic कहा से लाये –

अगर website बनाई है तो traffic होना ही चाहिए वरना website बनाने का क्या फ़ायदा। trafficके लिए आप organic traffic या social traffic ले सकते है वो कैसे आगे समझ जाओगे।

Adsense Approval कैसे ले –

Adsense Approval लेने के लिए आपको अपने website में काम से काम 20 पोस्ट तो लिखने है वो भी 1000 word से ऊपर और फिर उसमे कुछ traffic भी होना जरुरी होता है।

Earning कैसे करे –

जब आपके साइट में अच्छा ट्रैफिक आएगा तो आप कई तरह से paise earn कर सकते है।  Adsense के जरिये और किसी का प्रचार करके।  या backlink देखर,  बहुत से तरीके है।

दिन के 100$ कैसे कमाए –

सबसे बड़ी बात की दिन के 100$ कैसे कमा सकते है।  दोस्तों इसके लिए तो आपको महेनत करनी पड़ेगी आपके साइट में कम से कम daily का 50,000k Traffic होना जरुरी है।  अगर आपका traffic इंडिया का है तो और अगर बाहर country का है तो 5k में भी काम बन जायेगा। 

दोस्तों और भी कुछ Point है जो आपको जानना चाहिए। ये बस basic point है जो हर एक blogger को आना चाहिए अगर ये सब आप सिख गए तो कुछ ही समय बाद आप पैसे कमाने लग जाओगे। 

लेकिन इतना भी आसान नहीं है मेरे दोस्त कमाना पहले काम करना भी जरुरी है।  तभी तो कमा पाओगे EXM : आज के समय में Log Youtube पे कोई भी वीडियो पोस्ट कर देते है क्युकी हाट में Mobile है वीडियो बनाया और पोस्ट कर दिया।

लेकिन Blogging में आपको लिखना पड़ेगा search करना पड़ेगा कोनसा Topic पे लिखे लेकिन आप घबराइए मत हम आपको सरे Easy तरीके बतायंगे जिससे आपका काम बहुत ही आसान हो जायेगा। 

यही नहीं आधा काम आपका हम खुद कर देंगे अगर आप चाहोगे तो free में कोई charge नहीं लेंगे।  इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा जिसके लिए आपको यह Guidelines को पढ़ना होगा। 

तो अब बात करते है की Blogging कैसे करते है ? Blogging kaise kare Hindi mein ?

दोस्त आपको blogging करने के लिए क्या चाहिए सबसे पहले आपको Hosting लेना है | उसके साथ Website आपको Free में मिल जायेगा। ये हम आपको आसानी से दिला देंगे। क्युकी इसका भी फ़ायदा आपका ही होगा आपका आधा काम हम खुद ही करके दे देंगे।

जब आपके Website की पूरी तरह से Setting हो जाएगी Theme सब लग जायँगे Plugin Install हो जायँगे तब आप उसपे अपने मन से कुछ भी लिख सकते है | जैसे की आज आपका दिन किस तरह से बिता।  या आपको क्या पसंद है जो आप लिख सकते है।

जैसे Shayari , Comedy , News , Tech जो भी पसंद हो वो सब आप लिख सकते है पर एक ही Post में नहीं आपको अलग अलग Post में लिखना होगा।

जैसेकि – हर एक दिन का काम अलग होता है वैसे ही हर एक पोस्ट का Title भी अलग होगा और उसी हिसाब से आपको लिखना होगा।

अगर आपको यह समझ नहीं आता है तो आप हमें बता सकते है | हम आपकी Help करंगे 1 Time के लिए आपको बता देंगे। 

लेकिन आपका हर एक post कम से कम 1000 Word का होना चाहिए | और जब आप 20  से ऊपर Post लिख देंगे तब आपको Adsense का Approve लेना होगा। जिससे आपकी income होगी। 

तो आप समझ गए होंगे की Blogging करना मुश्किल नहीं है।  बस थोड़ा समय चाहिए एक बार आप setup कर लेंगे उसके बाद आपको कोई समस्या नहीं आएगी। 

आपको हर एक सवाल का जवाब हम देंगे हमें Comment करके पूछ सकते है। साथ ही आपको यहाँ हर बार कुछ नया सिखने को मिलेगा। और जो आपको कही और नहीं मिलेगा क्युकी मेने देखा है की हर एक site में लोग पैसे लेते है छोटे छोटे काम के भी जो आपको यहाँ देखने को नहीं मिलेगा।

लेकिन उसके लिए आपको हमारी guidelines को पढ़ना होगा की हम क्यों आपके काम को free में कर रहे है ताकि आपको भी पता हो और जानकारी हो। 

आशा करता हु दोस्तों आपको Blogging कैसे करते है ? | Blogging kaise kare समझ आया होगा की Blogging करने के लिए क्या चाहिए और किस तरह से यह काम होता है। अगर आपके मन में कुछ भी सवाल हो तो हमें निचे Comment करके जरूर पूछे। 

Leave a Comment