ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है। Write New Post Trick For Beginners

आज का टॉपिक बहुत ही जबरदस्त होने वाला है आज का टॉपिक ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते हैं ? आपको कुछ इस तरीके से आज पोस्ट लिखना बताएंगे की कुछ ही दिनों में गूगल में आपका हर एक पोस्ट रैंक होना शुरू हो जाएगा |

पोस्ट लिखने के लिए कुछ ऐसे तरीके भी बता रहा हूं जो बहुत ही आसान आपके लिए रहेंगे आपको कहीं कुछ ढूंढने की जरूरत नहीं है | ना ही आपको बहुत सारा रिसर्च करने की जरूरत है, आपको आसान तरीका बता दूंगा जिससे आप अपनी पोस्ट को 1 घंटे के अंदर पूरा लिख सकते हैं |

Blog post kaise likhte hai

ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है – Write New Post Trick

बस आपको करना सिर्फ इतना सा होगा कि जिस पोस्ट को आप लिखना चाहते हैं | जिस Keyword में आप लिखना चाहते हैं, उसको आपको थोड़ा सा पढ़ना पड़ेगा, ताकि आप पोस्ट को सही तरह से लिख सको |

अब बात करते हैं कि आप पोस्ट को कैसे और किस तरह से लिखेंगे | सबसे पहले दोस्तों आपको क्या करना है आपको गूगल पर जाना हैगूगल में जाने के बाद आप किस कीवर्ड पर लिखना चाहते हैं, आपको वह गूगल पर सर्च करना है |

जब आप सर्च कर लेंगे तो आपके सामने बहुत सारे टॉप 10 पेज ओपन होंगे | उनमें से आपको सबके आर्टिकल ओपन नहीं करनी है आपको सिर्फ शुरू के तीन आर्टिकल को आपको ओपन करने हैं |

और आपको उनमें यह देखना है, कि इन्होंने क्या-क्या लिखा हुआ है | आपको पढ़ना पूरा नहीं है आपको सिर्फ में हेडिंग देखनी है |

ताकि आपको एक आईडिया लग जाएगा कि इस आर्टिकल में यह हेडिंग है इसमें यह है | इसमें यह आप एक उसका एक लिस्ट बना सकते हैं छोटा सा मुश्किल से मुश्किल है |

10 मिनट का काम होता है, 10 मिनट ज्यादा बोल दिया आप बहुत ही कम समय में यह काम कर सकते हैं |

जब आप अपनी लिस्ट को निकाल देंगे अब आप Header को निकाल लेंगे उसके बाद आपको क्या करना है | फिर उम्मीद सबसे पहले वाले Site में जाना वहां से उसे Header को पूरा कॉपी करके रखना एक जगह पर फिर दूसरे Site पर जाकर दूसरी heading को कॉपी करना है |

और फिर आपको 5 उन्ही Header के पोस्ट को कॉपी करके अपने लिखे हुए हेडर के नीचे ही लगा देना है |

अब Exm. मैं आपको बता रहा हूं, उसी तरीके से आप भी आगे का Process करें | जैसे आपने 5 Header लिए हैं, और पांचो में अपनेकुछ-कुछ Paragraph Paste कर दिए हैं अब आपको आगे क्या करना है वह समझते हैं |

सबसे पहले हेडर को आपको थोड़ा पढ़ना पड़ेगा और अब आपको उसके अंदर थोड़ा बहुत चेंज करने पड़ेंगे जैसे की Exm. “ मैं कल ब्लागिंग में एक नया पोस्ट लिखा जो एक ही दिन में रैंक हो गया |

“ और अब इसे देखो कैसे चेंज करना है “ कल के दिन मैंने ब्लॉगिंग के अंदर एक नया पोस्ट डाला और वह एक ही दिन में रैंक भी हो गया “ |

दूसरे बहुत ही आसान है आप इसके लिए कोई भी टूल का उसे कर सकते हैं | जहां से आप बोलकर हिंदी में लिख सकते जैसे कि मैं भी इस पोस्ट को पूरा Voice के थ्रू हिंदी में लिख रहा हूं |  लेकिन मैं भी यहां पर google Docs का इस्तेमाल कर रहा हूं |

अगर दोस्तों आपको google Docs  के बारे में नहीं पता कि कैसे यहां से लिखते हैं | तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपको पूरा गाइड करके बता दूंगा या एक पोस्ट उसके बारे में भी लिख दूंगा |

आप चाहे जिस तरीके से आप पूछना चाहते हैं | पूछ सकते हैं, और उसी तरीके से आपको समझ कर बता देंगे |

जब आप दोस्तों पांचो Header को ऐसे ही चेंज करके लिख देंगे |उसके बाद आपको Plagiarism Checker मैं जाकर आपको चेक करना पड़ेगा अगर आपने सही से चेंज किया होगा |

तो 100% आपका रिजल्ट सही आएगा फिर उसे आप अपने पोस्ट में थोड़ा SEO करके पोस्ट कर सकते हैं |

पोस्ट के अंदर एसडीओ कैसे करते हैं, उसके बारे में हमने बहुत ही अच्छी तरीके से बता रखा है | जो गूगल में एक ही एक ही में या 1 महीने के पूरे पूरे अंदर रैंक कर जाता है उसके बारे में एक आर्टिकल लिखा हुआ है | पहले से ही आप उसे पढ़ सकते हैं |

Post मैं SEO कैसे करें ? 

दोस्तों जो तरीका आपको मैंने बता रखा है नया ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है ? Write a New Post को किस तरह से आप लिख सकते हैं | बहुत ही आसान तरीके से यहां पर उसका एग्जांपल भी दिया हुआ है |

अगर आपके यहां पर भी कुछ समझ नहीं आ रहा तो आप हमें एक कमेंट करके बता सकते हैं यह हमें आप Mail कर सकते हैं |

दोस्तों जो तरीका हमने आपको बता रखा है, यह शायद कोई नहीं बताया क्योंकि ज्यादातर जो लोग एक ही दिन में कहीं Posts को लिखते हैं वह इसी तरीके से लिखते हैं | और पोस्ट को रैंक कर कर काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं |

तो आप पीछे मत रहिए आज से ही शुरू करना है | तो आपको एक होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी जो उसके बारे में हमने पूरी अच्छी तरीके से बता रखा है, कि आप कौन सी होस्टिंग ले जो आपके लिए Best रहेगा |

People Also Ask – FAQ

एक नया Post कैसे लिखते है ?

अगर आपको एक नया पोस्ट लिखना है तो आपको सबसे पहले keyword निकलना होगा फिर उस Keyword पर आपको लिखना होगा जिसमे आप tittle में आप H1 का यूज करे और Keyword में H2 और H3 का इन्हे यूज करके आप पोस्ट भी लिख लेंगे और उसका seo भी हो जायेगा।

क्या Post अपने आप Rank होता है ?

बिलकुल नहीं कभी भी कोई पोस्ट अपने आप rank नहीं होता है। या तो आप उसपे अच्छा खासा SEO करे तब जाकर वो rank होगा। या तो फिर आपको backlink लेना होगा। लेकिन हमें भी कुछ तरीके बताये है जो 101 % Work करते है आप उन्हें भी यूज कर सकते है हमारे बाकी पोस्ट को एक बार जरूर देखे।

Post को कैसे rank कराये ?

आपको अपना Post को rank करना है तो इसके लिए आपको Post के अंदर SEO करना होगा। इसे सिखने के लिए हमने आसान SEO बताया है उसे जरूर पढ़े।

आशा करता हु आपको हमारी ये ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है Topic समझ आ गया होगा। अगर कुछ भी आपको इसके बारे जानकारी और लेनी हो तो हमें जरूर बताये। और आगे आपके लिए जबरदस्त Post करने वाले है जिससे आपके Website में 4x Traffic और बढ़ जायेगा।

Leave a Comment