आज के इस post में आपको पता चलेगा कौनसा Hosting लेना चाहिए ? और Best Web Hosting for Beginners के लिए कोनसा है। जो बहुत ही कम पैसो में आसानी से मिल जाये।
अगर आप एक वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं तो सबसे जरूरी चीज होती है होस्टिंग का होना | यदि आप एक सही होस्टिंग चुनते हैं, तो आप काफी नुकसान से बच सकते हैं |
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आपको कौन सा होस्टिंग आपकी वेबसाइट के लिए बेहतर और बढ़िया रहेगा | जिससे आपको ना ही नुकसान होगा और ना ही आपके ज्यादा पैसे खर्च होंगे |
Web Hosting for Beginners
अगर आप सोच रहे हैं एक होस्टिंग लेना अपनी नई वेबसाइट के लिए तो हम आपके यहां पर सिर्फ दो सबसे बेहतरीन जो अभी चल रहे हैं | उनके बारे में बता रहे हैं जो की Hostinger vs Bluehost हैं |
Hostinger vs Bluehost Comparison
आपकी समस्या को हल करने के लिए इन दोनों होस्टिंग का Comparison कर रहे हैं | ताकि आप भी आसानी सेइन होस्टिंग के बारे में समझ सको कि किस होस्टिंग को लेने में ज्यादा फायदा है |
पहले यह जानते हैं कि कौन-कौन से होस्टिंग होते हैं उनके प्रकार कौन-कौन से हैं | और हमें कौन सा होस्टिंग लेना चाहिए अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन लाने के लिए |
- Shared Hosting
- VPS Hosting
- WordPress Hosting
- E-Commerce Hosting
- Cloud Hosting
- Reseller Hosting (Only Bluehost)
ऊपर जो आपने देख यह कुछ उसे टीम के प्रकार हैं, जो आपको ब्लू होस्ट और होस्टिंगर में मिल जाता है | लेकिन आपको WordPress Hosting या तो Shared Hosting की जरूरत ही पड़ती है | अगर आपकी वेबसाइट काफी बड़ी है तो आप Dedicated Hosting भी ले सकते हैं |
Hostinger के Feature –
आज के समय में सबसे ज्यादा उसे होने वाला होस्टिंग Hostinger है | क्योंकि यह बहुत ही कम बजट में आपको एक बेहतरीन होस्टिंग प्रोवाइड करता है |
जिससे आप आसानी से कस्टमाइज भी कर सकते हैं, और कुछ प्रॉब्लम आती है | तो इसमें फुल सपोर्ट भी मिलता है, और साथ ही आपको एक Domain Free में मिलता है |
Hostinger के Premium Web Hosting for Beginners मे सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले फीचर के बारे में आपको बता रहे हैं |
Hostinger Premium Web Hosting Feature –
- 100 Websites
- Managed WordPress
- 100 GB SSD Storage
- Free Domain For First Year (₹749.00 Value)
- 25 000 to 35000 Visits Monthly Free Email
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databases
- Unlimited Free SSL
- Cloudflare Protected Nameservers
- 30 Days Money Back Guarantee
- Hostinger Website Builder
- Starter WooCommerce
- Free Automatic Website Migration
- Weekly Backups
- Free CDN
- Dedicated IP Address
- Priority Support
यह सभी फीचर आपको होस्टिंगर के अंदर देखने को मिलेगा | Bluehost Features बताने के बाद दोनों का एक साथ Price आपको नीचे देखने को मिल जाएगा |
अब हम थोड़ा सा Bluehost के फीचर के बारे में भी जान लेते हैं, की Bluehost अपने ग्राहक को कैसे फीचर दे रहे हैं |
Bluehost Features –
Bluehost भी काफी अच्छी होस्टिंग प्रोवाइड करता है | इसे खुद वर्डप्रेस द्वारा 2005 से Recommend किया जाता है |
अगर आप पहले से ही एक ब्लॉगर है आपको एक अच्छी और बेहतरीन होस्टिंग चाहिए तो आप Bluehost की तरफ जा सकते हैं, अगर आप एक beginner है |
तो आपको थोड़ा सोचने की जरूरत है | उसके लिए आपको हम बताएंगे लास्ट में कि आप कौन सा होस्टिंग को ले |
Bluehost मैं आपको सिर्फ होस्टिंग ही नहीं अगर आप एक Domain भी लेना चाहते हैं | तो उसके साथ भी आपको काफी अच्छा Offers देखने को मिल जाता है |
- Unlimited Websites
- Unmetered SSD Storage
- Unmetered Bandwidth
- Domain for 1 Year
- 24×7 Expert Support
- Website Security
- SSL Certificate Protection
- Speed Boosting CDN
- Automatic Malware Scan
- Free SSL Certificate
यह सब फीचर हमने आपको Bluehost के WordPress Hosting के Plus Plan के बारे में बताया है | जिन्हें आप लोग खुद देख सकते हैं, Performance और Security के मामले में यह थोड़ा ठीक है |
अगर देखा जाए तो 2024 में होस्टिंग के मामले में Hostinger बहुत ही आगे जा चुका है इंडिया में ऑलमोस्ट ज्यादातर लोग Hostinger को ही प्रोवाइड करते हैं |
एक समय था जब Bluehost को बहुत से लोग लेते थे, लेकिन अब इंडिया में ज्यादातर लोग Hostinger को ही ले रहे हैं | ऐसा क्यों आपको नीचे Price देखने के बाद ही पता चलेगा |
Hostinger V/s Bluehost Price Comparison
पोस्टिंग को लेने से पहले बहुत से लोगहोस्टिंग का प्राइस चेक करते हैं, उसके बाद जो उन्हें बेस्ट प्राइस लगता है | फिर वहउसे होस्टिंग को खरीद लेते हैं |
आप होस्टिंग को महीने के तौर पर या साल के तौर पर अपनी वेबसाइट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं |
Hostinger Price –
होस्टिंगर मैं आपको बहुत ही कम प्राइस में होस्टिंग मिल जाएगी जो भी छोटी साइट होते हैं | जिनका Traffic Monthly 30k तक या 35k तक होता है, उनके लिए होस्टिंगर सबसे बेस्ट ऑप्शन है |
क्योंकि इसका प्राइस आपको महीने का सिर्फ ₹70 तक ही आता है और आप इसे आसानी से अपने वेबसाइट को Host कर सकते हैं |
होस्टिंगर में आपको Premium Hosting Plan ही लेना चाहिए | क्योंकि इसमें आप को एक फ्री डोमेन 1 साल के लिए मिल जाता है और आपके डोमेन का पैसा ही बच जाता है | और इसमें आप 100 वेबसाइट को जोड़ सकते हैं |
Hostinger Hosting Plan | 48 Month Plan Price | 24 Month Price | 12 Month Plan Price | 1 Month Plan |
Single Web Hosting | ₹69/Month | ₹119/Month | ₹159/Month | ₹329/Month |
Premium Web Hosting | ₹149/Month | ₹199/Month | ₹229/Month | ₹519/Month |
Business Web Hosting | ₹249/Month | ₹299/Month | ₹329/Month | ₹649/Month |
Web Hosting for Beginners
यहां पर आपको एक बेहतरीन डिस्काउंट मिलने वाला है | अगर आप इस Discount बटन पर क्लिक करके buy करते हैं और Discount की जगह पर हमारा यह Coupon Code लगाते हैं | तो आपको 10% और एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल जाएगा | इसमें आपका ही फायदा होगा आपके हजार रुपए तक बच जाएंगे |
Bluehost Price –
Bluehost का WordPress Hosting का Plan $4 से शुरुआत होती है | यह इसका एक Basic Plan है, इसीलिए इसके फीचर भी आपके यहां पर Basic तौर पर ही मिलेंगे |
यहां पर आपको थोड़ा सोचना पड़ेगा क्योंकि अगर आप लंबे समय तक वेबसाइट को रन करना चाहते हैं | तो आपको 36 महीने तक का प्लान लेना पड़ेगा जिसमें आपको एक अच्छा खासा Discount भी मिल सकता है |
अगर आप कम समय के लिए वेबसाइट को रन करके Test करना चाहते हैं | तो आप सिर्फ अभी 12 महीने का ही प्लान ले सकते हैं |
Bluehost WP Hosting Plan | 36 Month Plan Price | 24 Month Price | 12 Month Plan Price |
Basic | ₹169/Month | ₹259/Month | ₹279/Month |
Plus | ₹279/Month | ₹329/Month | ₹429/Month |
Choice Plus | ₹279/Month | ₹329/Month | ₹429/Month |
आपको जो यह ऊपर bluehost का Hosting प्लान बताया है |उसमें आपका GST भी शामिल होगा और आपका Price थोड़ा और ज्यादा हो सकता है |
ये पढ़े – Blog Post को कैसे रैंक कराये
हमने आपको Hostinger और Bluehost दोनों के प्राइसिंग के बारे में बताया है | अब आगे हम आपको यह बताने वाले हैं कि कौन दोनों में से Best और किसे आपको लेना चाहिए |
Hostinger vs Bluehost मैं किसे खरीदना चाहिए ?
जो पुराने ब्लॉगर हैं उन लोगों को तो पता ही होगा की Google में रैंकिंग करने के लिए वेबसाइट के Speed का अच्छा होना बहुत जरूरी है | अगर आपकी वेबसाइट Slow रहेगी तो रैंकिंग होने में भी मुश्किल हो सकती है |
तो एक बेस्ट होस्टिंग चुना बहुत जरूरी है अगर आपने सही नहीं चुना तो आपका पैसा भी वेस्ट होगा और आपका समय भी वेस्ट होगा |
पर हर चीज में होस्टिंग ही Site की Speed पर निर्भर नहीं रहता इसमें आपका Theme और Theme customize site को Slow कर सकती है |
आज के समय में अगर देखा जाए तो होस्टिंगर भी कम नहीं है होस्टिंगर का प्राइस भी कम है | और इसका सर्विस भी काफी अच्छा आ चुका है |
पहले के मुकाबले अब काफी स्पीड देखने को मिलती है, वेबसाइट में और होस्टिंग को मैनेज भी बहुत आसानी से किया जा सकता है |
दोस्तों वैसे तो दोनों ही कंपनियां काफी अच्छी सर्विस प्रोवाइड करती है पर इसके फीचर अच्छे हैं | तो उसका प्राइस ज्यादा है और जिसका फीचर थोड़ा सा कम है तो उसका प्राइस भी थोड़ा कमी है |
अगर आप एक बेगिनेर है तो आपको Hostinger के साथ ही जाना चाहिए क्योंकि Hostinger में शुरू में 35000 तक बहुत ही आसानी से Speed और Loading को मैनेज कर लेता है |
यह Monthly टारगेट है तो मेरा मानना है | कि आप Hostinger को ही चुने क्योंकि अभी यह जो साइट पर पढ़ रहे हैं यह भी Hostinger पर ही Host है |
क्योंकि beginners को शुरू में ज्यादा पैसे वेस्ट नहीं करना चाहिए | बहुत ही कम पैसे का बजट में Hostinger पर आसानी से जा सकते हैं, और थोड़ा सा जब पैसा कमाने लग जाएतो आगे को Bluehost को ले सकते हैं |
पर अगर आप एक अच्छा खासा पहले से ही वेबसाइट चला रहे हैं | और उसे वेबसाइट को बहुत आगे तक ले जाना चाहते हैं और आपका बजट भी काफी अच्छा खासा है, तो आप Bluehost की तरफ जा सकते हैं |
Web Hosting for Beginners – FAQ
डोमेन और होस्टिंग की कीमत कितनी है?
सबसे Best Hosting कोनसी है ?
Free Domain कहा मिलेगा ?
Dosto आपको समझ आ गया होगा की कौनसा Hosting लेना चाहिए ? और Best Web Hosting for Beginners के लिए कोनसा है। आप कोनसा होस्टिंग इस्तेमाल कर रहे है। हमें Comment करके जरूर बताये। अगर आपको कुछ पूछना भी हो तो भी हमें Email और Comment कर सकते है।